YouTube ने भारतीय यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपना YouTube Premium Lite प्लान भारत में पेश कर दिया है, जिसकी कीमत रखी गई है ₹89 प्रति माह। इस प्लान के साथ यूज़र्स को ज़्यादातर वीडियो बिना विज्ञापनों (Ad-Free) के देखने का फायदा मिलेगा।
खास बात यह है कि यह प्लान फोन, लैपटॉप और TV समेत सभी डिवाइस पर काम करेगा। हालांकि, म्यूज़िक कंटेंट, Shorts और ब्राउज़िंग/सर्च के दौरान कुछ विज्ञापन अब भी दिखाई दे सकते हैं।
Premium Lite प्लान क्यों है खास?
Pocket-Friendly Price (सिर्फ ₹89/माह)
ज़्यादातर वीडियो एड-फ्री
हर डिवाइस पर उपलब्ध
आसान एंट्री-लेवल सब्सक्रिप्शन
क्या नहीं मिलेगा इस प्लान में?
अगर आप YouTube Music और YouTube ऐप पर गाने Ad-Free सुनना चाहते हैं, या फिर ऑफलाइन डाउनलोड और बैकग्राउंड प्ले जैसी सुविधाएं चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फुल YouTube Premium Plan लेना होगा।
YouTube का कहना है कि 125 मिलियन से ज़्यादा लोग दुनिया भर में YouTube Music और Premium का हिस्सा हैं, और भारत में Premium Lite लॉन्च इसी विस्तार का हिस्सा है। कंपनी का मकसद है कि हर यूज़र अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही प्लान चुन सके।
Premium Lite का रोलआउट शुरू हो चुका है और आने वाले हफ्तों में यह पूरे भारत में उपलब्ध होगा।