हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी Marvel ने अपनी नई फिल्म “Eternity Saga” की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि “Eternity Saga” पिछले पार्ट्स से कहीं ज्यादा बड़ा और एडवेंचरस होने वाला है। फिल्म में कई नए किरदारों के साथ पुराने सुपरहीरो भी स्क्रीन पर नजर आएंगे।
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म Marvel फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पहले ही बेसब्री दिखा रहे हैं और #EternitySaga ट्रेंड कर रहा है।
हॉलीवुड के दर्शक इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इसे बड़ा हॉलीवुड धमाका माना जा रहा है।