कोलंबो, 17 अक्टूबर 2025:
महिला वनडे विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को हर विभाग में पछाड़ दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 105 रन ही बना पाई। टीम की शुरुआत से ही बल्लेबाज़ लय नहीं पकड़ सकीं। विश्मी गुणारत्न (34 रन) और कविषा दिलहारी (14 रन) ही कुछ देर टिक पाईं। कप्तान चामरी अटापट्टू का बल्ला भी खामोश रहा और वे मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ों ने पूरी तरह दबाव बनाया। मासाबाता क्लास और नोनकुलुलेको म्लाबा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए, जबकि नदीन डी क्लर्क और च्लोए ट्रायॉन ने भी सटीक लाइन-लेंथ से रन रोकने में अहम भूमिका निभाई।
106 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान लौरा वुल्वार्ट और सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स ने श्रीलंका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने मात्र 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। वुल्वार्ट ने 47 गेंदों में 60 रन और ब्रिट्स ने 42 गेंदों पर 55 रन की विस्फोटक पारियाँ खेलीं।
मैच में श्रीलंका की गेंदबाजी बिल्कुल फीकी रही। सुगंदिका कुमारी और इनुका रणावीरा जैसी अनुभवी गेंदबाज भी लय नहीं पकड़ सकीं। फील्डिंग में भी कुछ आसान मौके छोड़े गए, जिससे साउथ अफ्रीका को और आसानी मिली।
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखी है, जबकि श्रीलंका को आगे के मैचों में सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए अब हर मुकाबला जीतना जरूरी होगा।
मुख्य आंकड़े:
श्रीलंका महिला टीम: 105/7 (20 ओवर)
साउथ अफ्रीका महिला टीम: 125/0 (14.5 ओवर)
वुल्वार्ट: 60* (47 गेंदें)
ब्रिट्स: 55* (42 गेंदें)
परिणाम: साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की