नई दिल्ली, 14 अक्टूबर 2025।
धर्म की सीमाओं से परे इंसानियत का खूबसूरत उदाहरण सामने आया है। प्रयागराज के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने मदीना शरीफ में हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ मांगी। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोग भावुक हो गए और इसे भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब की असली झलक बताया।
करीब एक मिनट बीस सेकंड के इस वीडियो में सुफ़ियान इलाहाबादी नाम का युवक मदीना में हाथ उठाकर दुआ करता नजर आता है। वीडियो में वह कहता है,
“संत प्रेमानंद महाराज बहुत अच्छे इंसान हैं। हमें पता चला कि वह बीमार हैं, इसलिए मदीना शरीफ से हम अल्लाह से उनकी सेहत की दुआ कर रहे हैं। हम भारत से हैं और उन्हें बहुत मानते हैं।”
सुफ़ियान आगे कहते हैं, “मैं प्रयागराज से हूँ, जहाँ गंगा और यमुना का संगम होता है। हिंदू या मुसलमान होना मायने नहीं रखता, अच्छा इंसान होना ही सबसे बड़ी बात है।”
इस वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। किसी ने लिखा , “यही असली हिंदुस्तान है।” तो किसी ने कहा, “ऐसी मोहब्बत और भाईचारा हमेशा बना रहे।”
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भी सुफ़ियान की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस्लाम का असली संदेश इंसानियत और सहिष्णुता है। मदीना जैसे पवित्र स्थान से किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के लिए दुआ करना एक बेहतरीन मिसाल है। मैं भी प्रेमानंद महाराज के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करता हूँ।”
सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ यह संदेश भी खूब शेयर हो रहा है
“मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं… पैगंबर हज़रत मुहम्मद के घर पहुँची प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ।”