लाहौर, 15 अक्टूबर 2025
गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रनों से मात देकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। घरेलू पिच पर खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम की बल्लेबाज़ी को ध्वस्त कर दिया।
पाकिस्तान की ठोस शुरुआत
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और पहली पारी में 378 रन बनाए। ओपनर इमाम-उल-हक़ ने 93 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शान मसूद ने 76 रन जोड़े। विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान और ऑलराउंडर सलमान आगा ने भी अहम योगदान दिया।
दूसरे छोर से साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ सेनुरन मुथुसामी ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को संभलने नहीं दिया।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी — नॉमन अली का जलवा
जवाब में साउथ अफ्रीका 269 रनों पर ढेर हो गई। उनके लिए रयान रिकेल्टन (71) और कप्तान एडन मार्कराम (20) ही थोड़ी देर टिक सके। पाकिस्तान के स्पिनर नॉमन अली ने 6 विकेट झटके, जबकि साजिद खान ने तीन अहम बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।
इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने 109 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में पाकिस्तान लड़खड़ाया
दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी इस बार उतनी प्रभावशाली नहीं रही और पूरी टीम 167 रनों पर सिमट गई।
बाबर आज़म ने 42 रन बनाए, जबकि सऊद शकील ने 38 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से मुथुसामी और हरमर ने 4-4 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी — पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने रचा इतिहास
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान की स्पिन जोड़ी के आगे टिक नहीं सकी और 183 रनों पर ऑल आउट हो गई।
नॉमन अली ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके, जबकि शाहीन अफरीदी और साजिद खान ने 3-3 विकेट हासिल किए।
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डिवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन की जुझारू पारी खेली, मगर कोई और खिलाड़ी टीम को बचा नहीं सका।
नॉमन अली बने मैच के हीरो
पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान नॉमन अली का रहा, जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कप्तान शान मसूद ने मैच के बाद कहा,
“यह जीत पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। हमारे स्पिनर्स ने जिस तरह वापसी कराई, वह काबिल-ए-तारीफ़ है।”
अगले मैच पर नजरें
सीरीज़ का दूसरा टेस्ट कराची में खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा।